दुकान के बाहर समान फैलाकर और दुकान के बाहर समान निकलकर व्यवसाय न करें और व्यपारियो पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें:आयुक्त
त्वरित खबरे :

दुर्ग। 18 अक्टूबर2022।

नगर पालिक निगम शहर के ह्दय स्थल इंदिरा मार्केट दीपावली त्योहार खरीददारी को देखते हुए इंदिरा मार्केट क्षेत्र बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए आज दोपहर को निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, बाजार व स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,जनसंपर्क अधिकारी थानसिंह यादव के साथ बाजार क्षेत्र, इंदिरा मार्केट तथा प्रस्तावित पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने मोती काम्प्लेक्स,मान होटल लाइन समेत तक व्यवस्थाओं दुरुस्त करने निरीक्षण किया गया। आम नागरिकों को टीबी हॉस्पिटल के पास निर्धारित स्थल पर वाहन पार्किंग कराने, सड़क पर समान फैलाकर व्यवसाय नही करने के लिए समझाइस दी एवं ठेला, पसरा गुमटी लगाकर बेचने वालों को व्यवस्थित तरीके दुकान लगाकर व्यवसाय करने के लिए कहा।

बाजारो में आम जनताओं को खरीददारी के लिए आवागमन में समस्या न हो सकें, नगर पालिक निगम अंतर्गत बाजार क्षेत्र त्योहारों को लेकर बाज़ारो में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अमला सक्रिय है। निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर समान फैलाकर और दुकान के बाहर समान निकालकर व्यवसाय न करें और व्यापारियो को पार्किंग में और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील कर कहा कि खरीददारी के लिए बाजार पहुचने पर अपना वाहन निगम द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल को पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है  पर  नि:शुल्क रखें।आयुक्त ने इन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियो को शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश द

YOUR REACTION?

Facebook Conversations