राजनांदगाव: पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर जिला मुख्यालय राजनांदगाँव में शिक्षक एल बी संवर्ग का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न हुआ जिसमें छुरिया विकास खंड के सैकड़ों शिक्षक सामिल हुए।
जिला मुख्यालय राजनांदगाँव में आयोजित धरना- प्रदर्शन सभा में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के छुरिया ब्लाक संचालक एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के छुरिया ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुरेटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक एल.बी.संवर्ग को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है लेकिन इस योजना का लाभ शिक्षक एल बी संवर्ग को कब से देगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है इसलिए छत्तीसगढ़ के शिक्षक एल बी संवर्ग अपने पुरानी पेंशन निर्धारण को लेकर सशंकित है ।पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेशन का लाभ देने की मांग करता है। शिक्षक एल.बी.संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेशन का लाभ देने के साथ- साथ,सभी वर्गों के शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतनमान निर्धारण में वेतन विसंगति को दूर करने, क्रमोन्नति एवं पदोन्नति का लाभ देने तथा पुरानी पेशन या नयी पेशन विकल्प भरने के लिए समय सीमा में वृद्धि करने की मांग की है। श्री कुरेटी ने कहा कि पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन मांग पूरी होने तक निरंतर जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन कर विधान सभा का घेराव करेंगे। धरना, प्रदर्शन, सभा एवं रैली के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर राजनांदगाँव को अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर जिला मुख्यालय राजनांदगाँव में शिक्षक एल बी संवर्ग के धरना ,प्रदर्शन, रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में अन्य ब्लाकों की तरह छुरिया ब्लाक के सैकड़ों शिक्षक सामिल हुए। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के छुरिया ब्लाक संचालक दिनेश कुरेटी,बसंत यादव, जगदीश दास साहू, गरीब दास मानिकपुरी, योगेश्वर सिंह कुंजाम, अशवंत प्रसाद चतुर्वेदी, देवेन्द्र साहू, संदीप साहू, गुणवंत सोनबोइर, भगवान दास साहू, शांताराम साहू, नरेन्द्र मेश्राम, खेमचंद साहू, मेघनाथ साहू, संतोष जैन,शोभराय कार्ते,ईश्वर दास मंडावी,राजेश नेताम,विष्णु साहू, रामकुमार नेताम,खुमान साहू, नूरसिंह नागेश्वर,तिलक राम बढ़ई, देवानन्द देवांगन,दुर्वासा दास साहू, शंभू साहू, जितेन्द्र माली, आनंद निषाद, लेखराम पिस्दा,मोहित साहू,नीलकंठ ध्रुर्वे आदि सहित छुरिया विकास खंड के सैकड़ों शिक्षक सामिल हैं।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations