डोंगरगढ़ - पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देष पर अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिषा-निर्देष में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है इसी अभियान के तहत दिनांक- 19.09.2025 को पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति आदर्ष चौक के पास एक बटनदार धारदार चाकू लहराकर आम जनता को डरा धमका रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ द्वारा तत्काल मौके पर पंहूचकर चाकू लहरा रहे व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़कर आरोपी श्रेयास तिवारी पिता महेष तिवारी उम्र 19 साल निवासी बुधवारी पारा रोड़ कृष्ण हास्पीटल डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 के विरूद्ध धारा- 25, 27 आर्म्स की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मान0 न्यायालय पेष कर ज्यु0 रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। इसके पूर्व भी आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में 01. अप0क्र0- 129/2025 धारा- 296, 115(2) 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 02. अप0क्र0- 28/2025 धारा- 296, 115(2) 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है आरोपी आतदन अपराधिक प्रवृत्ति का है।थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, बदमाषों, असमाजिक तत्वों, संदेहीयों पर नजर रख रही है, यदि कोई थाना क्षेत्र में शांति भंग करता है या कोई अपराध घटित करता है तो उस पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार आरोपी:- श्रेयांस तिवारी पिता महेष तिवारी उम्र 19 साल निवासी बुधवारी पारा रोड श्रीमान कृष्ण हास्पीटल डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव|
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

Facebook Conversations