डोंगरगढ़ जस्तंभ चौक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लगाया गया एटीएम में मवेशियों का प्रवेश आए दिन मवेशियों के कारण हर जगह आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है...
हाल ही में सासन प्रशासन ने मवेशी मालिको के लिए नियम कानून बनाए गए हैं मवेशी मालिक के लिए 5000 अर्थ दंड प्रक्रिया चालू किया गया है पर यह सिर्फ एक ढकोचला ही साबित हो रहा है आए दिन सड़को पे मावेसियो के कारण एक्सीडेंट हो रहा है जिससे किसी के हाथ पैर टूटता है या तो किसी की मौत हो जाती है एसबीआई एटीएम में देखा गया आज मावेसियों का जमावड़ा नजर आ रहा है एटीएम में गाड़ का पता तो नही है पर मवेशी ही गाड़ की सेवा दे रहे है व्यवस्था को अवस्था बनाने में शासन प्रशासन की भूमिका नजर आ रही है

Facebook Conversations