*छुरिया वनांचल की छात्रा का MBBS में सलेक्शन*
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टर:मुज़्ज़म्मिल खान

राजनांदगाव- जिले के नगर पंचायत छुरिया से वनांचल की दूरी में बसा  ग्राम घुपसाल की रहने वाली छात्रा कु योगिता उईके का एम.बी.बी.एस  की पढ़ाई के लिए चयनित  हुई | छात्रा सरकारी स्कूल से नियमित विद्यार्थी थी जो कि छात्रा वर्तमान में शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया  बीएससी फाइनल ईयर में अध्ययनरत हैं | जिन्होंने दो साल तक  कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल किया | जो गरीब परिवार से आती हैं, पढाई के क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाती आई है जिन्होंने आज अपने माता पिता के साथ साथ समाज और गांव, छुरिया ब्लॉक का नाम रोशन किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations