छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन

बेमेतरा, टाउन हॉल —

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन टाउन हॉल बेमेतरा में किया गया। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल, सांसद दुर्ग लोकसभा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय दीपेश साहू (विधायक बेमेतरा), छत्तीसगढ़ रजक बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष  कल्पना योगेश तिवारी, पूर्व विधायक राजेश शर्मा, संध्या परगनिहा, ललित साहू, विजय सिन्हा, कलेक्टर रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा, कला और सामाजिक उत्थान की अद्भुत झलक प्रस्तुत की गई। सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों से आगंतुकों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिया और स्थानीय संस्कृति का अनुपम अनुभव किया।

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सहभागिता एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक विरासत को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला साबित हुआ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations