भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों से छोटे और मध्यम किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। उनका कहना है कि इन सुधारों से खेती की लागत घटेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने बताया कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी कम किया गया है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और रोटावेटर पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है। इससे किसानों को उपकरण खरीदने में काफी राहत मिलेगी। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 9 लाख रुपये का ट्रैक्टर अब करीब 65 हजार रुपये सस्ता मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जैव-कीटनाशकों और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर भी जीएसटी घटाया गया है, जिससे किसानों का खर्च कम होगा और उन्हें जैविक खेती की ओर बढ़ावा मिलेगा। वहीं, उर्वरकों के कच्चे माल जैसे अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड पर भी जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे उर्वरकों की कीमत कम होगी और किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।
डेयरी क्षेत्र के लिए भी बड़ी राहत दी गई है। अब दूध, पनीर, घी और मक्खन जैसे उत्पादों पर जीएसटी नहीं लगेगा या दरें कम कर दी गई हैं। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि किसानों, पशुपालकों और दूध उत्पादकों की आमदनी भी बढ़ेगी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार किसानों की लागत कम करने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सुधारों से कृषि और डेयरी दोनों क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी और किसानों का जीवन स्तर सुधरेगा।

Facebook Conversations