बजट पेश होने से पहले कई बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर :
त्बरित खबरे :

1 फरवरी 2023 :  देशभर में आज से कई बदलाव हुए हैं. अब बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर एक्सट्रा चार्ज देना होगा. इसके अलावा टाटा की गाड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. टाटा ने गाड़ियों की कीमत 18 हजार रुपए तक बढ़ा दी है. वहीं सीएनजी की कीमते घटी है. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बदलाव से आप पर क्या असर होगा.

क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर एक्सट्रा चार्ज
क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना महंगा पड़ने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1% फीस वसूलेगा.

सीएनजी की कीमत 2.50 रुपए घटी

मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपए की कटौती की गई है. मुंबई में अब वाहनों में उपयोग की जाने वाली CNG की संशोधित कीमतें 89.50 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 87 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

टाटा की गाड़ियां हुई महंगी
कंपनी टाटा ने आज से अपनी गाड़ियों के प्राइस बढ़ा दिए हैं. सभी मॉडल्स के अलग-अलग वैरिएंट पर 1.2% की दर से लागू होंगे. इससे पहले टाटा मोटर्स ने 7 नवंबर को पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90% की बढ़ोतरी की थी.

 पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम जस के तस
देश में तेल के दाम करीब 6 महीने से स्थिर हैं. वहीं गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं आए हैं. हालांकि जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल पांच रुपए और डीजल तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं.

HDFC रिवॉर्ड रिडेंप्शन
एचडीएफसी बैंक ने अपने मिलेनिया डेबिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड रिडेंप्शन की शर्तों को बदल दिया है. ये बदलाव 1 फरवरी से लागू हो जाएगा. ग्राहक अब प्रोडक्ट की कीमत का 70 फीसदी रिडिम कर सकते हैं और बाकी अमाउंट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा. कैशबैक के लिए आप हर महीने केवल 3000 रिवॉर्ड पॉइंट्स को ही रिडीम कर सकेंगे.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations