बजट निराशावादी, गरीबों पर मार, पेट्रोल-डीजल और महिलाओ के आभूषण के बढ़ते दाम :
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 2 फरवरी 2023।

 राजनंदगांव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने देश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से किसानों सहित मध्ययम एवं गरीब वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं दिया गया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में कोई कमी नहीं की गयी है, सोना-चॉदी के दाम बढ़ाकर महिलाओं को आभूषण पहनने से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत की बात करने वाली केन्द्र सरकार बेरोजगारी दूर करने 8 साल में 18 करोड बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा भूल कर नौकरी देने कोई प्रावधान नहंी किया है। मनरेगा मंे कोई बजट वृद्धि नहीं की गयी। किसानों को समर्थन मूल्य निर्धारित कर 2022 में आय दुगनी करने का वादा इस बजट मंे भी भूला दिया गया है। बल्कि गृहणियो एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने के बजाय, महंगाई की मार दी गयी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ इनकम टैक्स स्लेब में कम कर दुसरी तरफ ज्यादा लूटने के लिये नये हथकंडे अपनाकर हाउसिंग लोन के ब्याज दरों में वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के कारण भेद-भाव कर कोई सौगात नहीं दिया गया है। कुल मिलाकर यह बजट निराशाजनक एवं अमीरों को राहत पहुचाने वाला है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations