24 फरवरी 2023
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रॉपर्टी टैक्स, यूजर चार्ज और अन्य करों को लेकर नगर निगम ने समस्त शासकीय अवकाश दिवस सभी शनिवार एवं रविवार के दोनों में स्पैरो काउंटर भी खुले रहेंगे इस मामले में निगम कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने अधिकाारियों को तय लक्ष्य के मुताबिक वसूली की जिम्मेदारी दी है।इस निर्णय से करदाताओं को काफी राहत मिलेगी। करदाता इस अवधि में अपना टैक्स जमा करके लाभ उठा सकते है। नियमित रूप से करदाता निगम स्थित, कार्यालय स्पैरो में पहुंचकर टैक्स राशि जमा करा रहे हैं।इसके लिए नगर निगम स्थित स्पैरो कार्यालय खुले रहेंगे। चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।मार्च के बाद जो भवन स्वामी गृहकर जमा करेंगे।अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अधिक से अधिक भवन स्वामी अपना गृहकर इसी माह जमा कर दें इसलिए माह के दूसरे शनिवार को अवकाश के दिन शनिवार व रविवार को भी जमा होगा।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations