अवैध शराब की सप्लाई, कच्ची शराब बनाकर बेचे जाने सख्ती
त्वरित ख़बरें - आबकारी सचिव की चेतावनी , अवैध धंधे में शामिल विभाग के कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

अवैध शराब की सप्लाई, कच्ची शराब बनाकर बेचे जाने जैसे मामलों पर आबकारी विभाग के सचिव ने सख्त अंदाज दिखाया। गुरुवार को इन मुद्दों पर आबकारी विभाग के रायपुर दफ्तर में बैठक हुई। सचिव निरंजन दास ने विभागीय अधिकारियों को बैठक में साफ-साफ कह दिया कि ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाइए, अगर इसमें विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मिली भगत मिली तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विभाग सचिव ने कहा कि सभी दुकानों में सभी ब्रांड के स्टॉक हों ये जांचें। मिलावटी शराब और ओवररेटिंग के मामलों का FIR दर्ज कराई जाएगी। देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में ओवररेट शराब बेचते पाए जाने पर कर्मचारी को बर्खास्त किया जाएगा। जिन अफसरों की शह पर ये होगा उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा।

बॉर्डर पर होगी नजर
आबकारी सचिव निरंजन दास ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में लाई जाने वाली शराब पर नजर रखें। पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट करते हुए अब बॉर्डर से लगे एरिया में चेक पोस्ट बढ़ाने की तैयारी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations