अनुसूचित जनजाति छात्रावास निगरानी समिति के अध्यक्ष पार्षद पूर्णिमा नागदेवे : जायजा लेते हुए
त्वरित खबरे : प्रीति यादव ,राजनांदगांव ऑफिस मैनेजर :

17 अक्टुबर 2022

पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे जी ने आज अनुसूचित जनजाति छात्रावास निगरानी समिति के अध्यक्ष होने के नाते तथा पार्षद होने के नाते अपना कार्यभार को पूर्ण रूप से  किया ,उन्होंने उन छात्राओं से मिलकर उनके खानपान की व्यवस्था तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी ली तथा उन बच्चों के माता-पिता से भी मिलकर आए और वह वहां बच्चों के रहने की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सब के बारे में जायजा लेने गए थे. 

वहां बच्चों के माता-पिता के साथ एक बैठक रखी और सभी बातों को वहां पूर्ण रूप से निर्वाहन किया गया . छात्रावास में बच्चों को कोई तकलीफ तथा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है .यह सब देख कर उनके माता-पिता भी बहुत खुश हैं, तथा कार्य निरंतर रूप से आगे चल रहा है .

YOUR REACTION?

Facebook Conversations