व्यापक पैमाने पर बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, नववधु, दिव्यांगजन एवं जनसामान्य मतदाता जागरूकता रैली में हुए शामिल...लोकतंत्र के उत्सव में मतदाता जागरूकता रैली में जनसामान्य में रहा अभूतपूर्व उत्साह...
राजनांदगांव- लोकतंत्र के उत्सव में स्वीप अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में जनसामान्य में अभूतपूर्व उत्साह रहा। इस ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में लगभग 25 हजार से अधिक नागरिक शामिल हुए। व्यापक पैमाने पर बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, नववधु, दिव्यांगजन एवं जनसामान्य मतदाता उमंग एवं ऊर्जा के साथ मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए हुए बच्चों ने स्वीप की मानव श्रृंखला के रूप में आकृति बनाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित, संशोधन कराने के लिए रैली का आयोजन किया गया है, ताकि नागरिक मतदान से वंचित नहीं रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। इसी संबंध में आज यहां नववधुओं को सम्मानित किया गया। 18 वर्ष के युवाओं, बच्चों, महिलाएं सभी यहां शामिल हुई। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वायें, ताकि सभी एक-दूसरे को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर सकें।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। सभी म्यूजिक बैंड की मधुर धुन के साथ भारत निर्वाचन आयोग के गीत मैं भारत हूं..., माँ तुझे सलाम..., भारत देश मेरा..., तेरी मिट्टी में मिल जांवा..., दिल दिया है जां भी देगें... गीतों ने खुशनुमा माहौल में उमंग एवं उल्लास भर दिया। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में सौहाद्र्रपूर्ण, एकता और विविधता लिए रंग-बिरंगे भारत की एक खुबसूरत तस्वीर दिखाई दी। शहर भर में मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई और सभी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पहुंचे। युवा एवं बच्चों ने नारे लगाते हुए मतदान जागरूकता का संदेश दिया। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरूक मतदाता, वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, घर-घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे, वोट हमारा हैं अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, ईव्हीएम से देंगे वोट कहते हैं डंके की चोट, आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं, चुनाव आयोग का है |

आव्हान सबको करना है मतदान, एक दो और तीन चार मतदान का दृढ़ विचार, एक वोट से होता फैसला मतदाता का यही हौसला, कर्तव्यों से कोई न रूठे किसी का वोट कभी न छूटे, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है, भारत देश महान है करते सब मतदान है, वोटर लिस्ट में नाम लिखाएं वोटर कार्ड सभी बनवाएं। इस अवसर पर हॉकी नर्सरी होने के कारण स्टेडियम में हॉकी खिलाडिय़ों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से हॉकी स्टिक की आकृति बनाई गई।

इस अवसर पर कलेक्टर ने नववधु मतदाताओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों, अद्र्ध शासकीय संस्थानों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांगजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, खिलाड़ी, स्काउट-गाईड, एनसीसी, एनसीसी नेवल (नेवी), रेडक्रॉस, नये मतदाता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टरवीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations