आरोपी से चोरी की गई राशि में से नगदी रकम 64,300 रू. बरामद।
धमधा :- चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत दुर्ग धमधा रोड पर स्थित अल्ट्राटेक सिमेंट के गोदाम के ऑफिस में दिनांक 06/07/2025 से 07/07/2025 के दरम्यानि रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा प्लाई के दरवाजे को तोडकर अंदर प्रवेश कर ऑफिस के टेबल के ड्रॉज मे रखे नगदी रकम 84,400/- रूपये को चोरी कर लिया था जिस संबंध मे अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से प्रार्थी ऋषि अग्रवाल के द्वारा चौकी जेवरा सिरसा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 08/07/2025 को प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में घटना स्थल के आसपास के लोगो एवं गोदाम में काम करने वाले वर्करो से पूछताछ कर लगातार पता तलाश किया जा रहा था। दिनांक 18/07/2025 को मुखबीर के सूचना के आधार पर संदेही राजेन्द्र ठाकुर से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैं करीबन 10 वर्षों से इसी गोदाम में काम करता हूँ और मुझे मालूम था कि मजदूरो के पेमेंट के बाद बाकी रकम को ऑफिस के टेबल के ड्रॉज में रखते है जिसे मैने घटना दिनांक को चोरी करने की नियत से गोदाम के ऑफिस के प्लाई दरवाजे को तोडकर रात्रि मे अंदर प्रवेश कर टेबल के डॉज में रखे 84,400/- रू.पये को चोरी कर लिया हूँ। जिसमे से 15,100/- रू. को पीने खाने में खर्च कर दिया हूँ एवं शेष नगदी रकम 69,300/- रू. को अपने घर में रखना बताया जिसे आरोपी के घर से बरामद किया गया। एवं आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से आज दिनांक 18/07/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, प्र.आर. 1618 रेवती रमन सिंह, आर. 622 हेमेन्द्र बंछोर, आर. 779 नरेश यादव, 969 वसीम खान, आर. 1256 महिपाल यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस चौकी जेवरा सिरसा
अपराध क्रमांक :- 258/2025
धारा :- 305 (ए),331 (4) बी.एन.एस.
आरोपी का नाम व पता:-
राजेन्द्र ठाकुर पिता स्व. समरू राम ठाकुर उम्र 32 वर्ष सा. आवास म.नं. 83 थाना मोहन सिकोलाभाठा उरला बाम्बे नगर जिला दुर्ग
बरामद मशरूका :- नगदी रकम 69,300/- रू.

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations