आबकारी विभाग  वृत्त  नवागढ़ जिला-बेमेतरा की कार्यवाही
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

विदेशी मदिरा जब्त* 

 1. कायम प्रकरण -01

(34.2 ,59.क.,का एक प्रकरण

2.जप्त मदिरा- कुल 18.3 बल्क लीटर 

3.आरोपी - 

1.नरोत्तम साहू 

पिता - राम भरोसे साहु 

जप्त मदिरा- 18.3 बल्कलीटर (कुल 102नग पाव)  102 नग विदेशी  मदिरा शराब।

गैर जमानती प्रकरण धारा-34.(2) ,59.क ,आब. अधिनियम

कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं   जिला आबकारी अधिकारी सी  आर साहू के मार्गदर्शन  में दिनांक 05/04/2024 को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा रवेली मालदा मार्ग ,थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा ,में  आरोपी  नरोत्तम साहु को संदिग्धता  के आधार पर अस्थाई रूप से लगाए गए नाके  पर  उसकी तथा उसके दोपहिया वाहन की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे वाली कमशः102नग पाव विदेशी मदिरा गोल्डन goa , कुल मात्रा 18.3 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोल्डन  goa शराब जब्त  मूल्य 13260 रूपया तथा जब्त वाहन दोपहिया मूल्य 18000 रूपया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59.क  के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।  उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा के साथ आब.उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम ,आरक्षक महेंद्र नाग मुख्य आरक्षक राकेश कुर्रे एवं वाहन चालक सत्यम सोनी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Image

अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय‌ आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के  दूरभाष नं. 9821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations