राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया गया “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

दुर्ग : आज दिनांक 31.10.2025 को जिला दुर्ग के समस्त थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।उक्त कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है। देश की एकता, अखंडता को अक्षुण रखने, देशवासियों में एकता की भावना को मजबूत करने तथा अपराध एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण की ध्येय के साथ पुलिस बल द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम पश्चात साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत उक्त विषयों पर सदैव जागरूक रहने एवं सावधानी बरतने हेतु विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं तथा यातायात के समस्त नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी दिलाया गया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एकता दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।