डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़--बैचलर ऑफ एजुकेशन, डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन या कृषि महाविद्यालय उच्च शिक्षा के लिए उठने लगी मांग सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने बताया कि डोंगरगढ़ धार्मिक नगरी में कुछ। बड़ी मात्रा की संख्या में कॉलेज के छात्रों ने मांग रखी है छात्रों का कहना है कि डोंगरगढ़ से लगे आसपास के क्षेत्रों में मजदूर क्षेत्र है यह ऐसी शिक्षा को ग्रहण कर सकते है बढ़ी मात्रा में SC,ST,OBC वर्ग के लोग सुदूर इलाके में निवास करते है और मध्यम परिवार से तालुकात रखते पेशे से यह बड़ा वर्ग किसानी व दिहाड़ी मजदूरी का कार्य मुख्य रूप से करता है उच्च शिक्षा पाने के लिए बड़े शहरों में दाखिला व ख़र्च करने में सक्षम नही होने के कारण इनका भविष्य अंधकार में आ जाता हैं अच्छा एजुकेशन के लिए इन्हें भटकना पड़ता है क्यो की शहरों में पढ़ाई का खर्च और उन क्षेत्रों में रहकर पड़ने का कई गुना बढ़ जाता है ऐसे समय पढ़ाई बिच में ही छोड़नी पड़ जाती है और छात्रों की कई प्रतिभाओ का दफन हो जाता है हथेल ने कहा राजनन्दगांव जिला एजुकेशन हप माना जाता है इसी जिला का डोंगरगढ़ तहसील एक बड़ा हिस्सा है पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष है और हम सबके लोकप्रिय सांसद सन्तोष पांडेय जी और जिला के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी जे आग्रह है इस डोंगरगढ़ क्षेत्र में प्राकृतिक वातावरण भी अनुकूल है हथेल ने बताया कि इस क्षेत्र में जमीन पानी बिजली की भरपूर व्यवस्था है उच्च शिक्षा के लिए तत्कालीन नेहरु कालेज डोंगरगढ़ महाविद्यालय पूर्ण रूप व्यवस्थित है छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व नया कॉलेज की बिल्डिंग बना दिया है वार्ड नं 3 खैरागढ़ रोड से लगा हुआ है जहां पर वर्तमान में कालेज इसी भवन में लग रहा है छात्रों ने बताया कि नई बिल्डिंग में आने जाने के लिए रास्ता नही होने के कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कोई लाइट उतम पानी की व्यवस्था भी नही है बुनियादी समस्याओं की भी मांग छात्रों ने रखी है हथेल ने बताया कि अभी हाल में सांसद के दौरे में यह बात रखी उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द जनता कि मांग को छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखेंगे|