रामाधीन मार्ग गणेशोत्सव के३२वें वर्ष में ११००० दीपों से दीपोत्सव...
राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव गणपति महोत्सव में निरंतर ३२ वर्षों से सेवा में समर्पित संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव चैतन्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष करण अग्रवाल ने बताया की आयोजन समिति के सेवा में समर्पित, अध्यक्ष रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में सनातन संस्कृति में दीपोत्सव यानि दीपो का त्यौहार अज्ञान पर ज्ञान की, अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। यह एक धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है जो जीवन में ज्ञान और सद्बुद्धि के तेज के रूप में स्वयं जलकर सदा तेजोमय रहने का संदेश देता है। बाल रत्न मंच सेवा समिति गणेशोत्सव द्वारा इस वर्ष भाद्रपद शुक्ल अष्टमी (राधा अष्टमी) के पावन पर्व पर दिनांक- ३१ अगस्त, रविवार, समय - संध्या ६ बजे गोधूलि बेला में दिव्य-भव्य विभिन्न आकर्षक, देव आकृति गणपति , शंख ,चक्र, गदा ,त्रिशूल, ओम, स्वास्तिक एवं राष्ट्र प्रेम का संदेश देता , स्वदेशी जन जागरण के साथ अपने ३२ वें वर्ष में ११००० दीपों से दीपोत्सव के मुख्य अतिथि - सुनील अग्रवाल (उद्योगपति एवं समाज सेवी), विशिष्ट अतिथि- कोमल सिंह राजपूत (जिला भाजपा अध्यक्ष), सौरभ कोठारी (जिला भाजपा महामंत्री), रमेश जैन (समाजसेवी, छुरिया), जितेन्द्र मुदलियार (पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग छ.ग. शासन), ब्रिज किशोर सुरजन (समाजसेवी), सुशील कोठारी (सम्पादक सबेरा प्रेस राजनांदगांव), दिव्य-भव्य दीपोत्सव आयोजन के सहयोगी : राकेश ठाकुर शनिधाम परिवार, राजनांदगांव। बाल रत्न मंच सेवा समिति संस्था के वरिष्ठ सलाहकार मयंक शर्मा एवं रितेश यादव ने आगे कहा की भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से , इस वर्ष गणेशोत्सव में स्वदेशी अपनाओं जन जागरण संकल्प का संदेश गणेशोत्सव पंडाल रामाधीन मार्ग में दिया जा रहा है हम सब ने ठाना है स्वदेशी अपनाना है आइये आप और हम सब मिलकर लोकर फॉर वोकल यानि देश में निर्मित स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करे आत्मनिर्भर भारत में अपनी सहभागिता निभाए। आओ कम से कदम बढ़ाए मिलकर स्वदेशी अपनाए अपने देश को स्वावलंबी बनाए। स्वदेशी एकता का संकल्प लेते हुए एक दीप जलाए। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख महेश शर्मा ने दी।