नवरात्रि मेला में शांति भंग करने वाले एक महिला सहित 08 बदमाषों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

दुर्ग : क्वांर नवरात्रि पर्व 2025 दिनांक- 22.09.2025 से प्रारंभ होने पर डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ एवं मेला घुमने लाखों की संख्या में दर्शनार्थीगण डोंगरगढ़ पंहूच रहे है, पुलिस प्रशासन द्वारा कानुन एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 1000 से ज्यादा पुलिस अधि0/कर्म0 का ड्यूटी लगाई गई है साथ ही पुरे मेला पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिषा-निर्देष में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ एवं मेला में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग  कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। दिनांक- 28.09.2025 के रात्रि में मेला ग्राउण्ड में कुछ बदमाष अलग-अलग जगह में वाद-विवाद कर मेला का महौल खराब कर रहे है कि सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस टीम तत्काल मौके पर पंहूचा जहां अनावेदक 01. राज परिहार, 02. राजू राम, 03. तरूण देंवागन, 04. योगेष, 05. शैलेन्द्र देवांगन, 06. खिलेन्द्र, 07. कार्तिक नेताम, 08. स्वीटी बेगम जो मेला ग्राउण्ड में अलग-अलग जगह में दर्षनार्थियों, मेला देखने आये लोगों एवं दुकानदारों को परेषान कर वाद-विवाद कर रहे थे लोगों एवं पुलिस के समझाने पर नहीं मानने से एक महिला सहित 08 बदमाषों के विरूद्ध धारा- 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर प्रतिबंधित करने हेतु एसडीएम महोदय के न्यायालय में पेष किया गया है। 

  

प्रतिबंधित किये अनावेदक का नामः- 

01. राज परिहार पिता संजय परिहार उम्र- 30 साल निवासी डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0

02. राजू राम पिता नेमु राम चन्द्रवंषी उम्र- 21 साल निवासी डुण्डेरा, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0 

03. तरूण देंवागन पिता संतोष देवांगन उम्र- 23 साल निवासी रानीतराई, थाना रानीतराई, तह0 पाटन, जिला दुर्ग छ0ग0

04. योगेष पिता लक्ष्मीनारायण यादव उम्र’ 18 साल निवासी बुधवारी पारा, वार्ड न0- 14, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0

05. शैलेन्द्र देवांगन पिता धीरज देवांगन उम्र- 22 साल निवासी रानीतराई, थाना रानीतराई, तह0 पाटन, जिला दुर्ग छ0ग0

06. खिलेन्द्र पिता चित्रकुमार देवांगन उम्र- 24 साल निवासी रानीतराई, थाना रानीतराई, तह0 पाटन, जिला दुर्ग छ0ग0

07. कार्तिक नेताम पिता सहदेव नेताम उम्र- 55 साल निवासी ग्राम कुम्हड़ाटोला, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0

08. स्वीटी बेगम पति इमरान खान उम्र- 24 साल निवासी केलाबाड़ी दुर्ग, वार्ड न0- 07 थाना कचहरी चौक, जिला दुर्ग छ0ग0|