राजनांदगांव। शहर के फ्लाईओवर के नीचे गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे एक बुजुर्ग के साथ उठाईगिरी की घटना हुई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रिंसेस अपार्टमेंट राजनांदगांव में रहने वाले 72 वर्षीय दिलीप पुजारा अपने ड्राइवर के साथ दोपहर करीब 1 बजे गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे थे। उन्होंने दुकानदार को रुपए देने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाले। उनकी जेब में 500-500 रुपये के दो बंडल में कुल 65 हजार रुपये रखे हुए थे।
इस दौरान दुकानदार को गलती से उन्होंने 500 रुपये ज्यादा दे दिए, जिसे दुकानदार ने वापस लौटा दिया। जब बुजुर्ग ने वह 500 रुपये अपनी जेब में रखने के लिए हाथ डाला तो पता चला कि पूरी रकम का बंडल गायब है।
उन्होंने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।