अवैध पशु तस्करो पर थाना लालबाग पुलिस की बडी कार्यवाही...

त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

अवैध पशु तस्करो पर थाना लालबाग पुलिस की बडी कार्यवाही। 

✳ पशु तस्कर के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। 

✳ आरोपी के कब्जे से कुल 09 नग मवेशी एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग चार पहिया वाहन को किया गया जप्त। 

✳ आरोपी - मोहम्मद साकिब पिता मोहम्मद नुरल्ला शेख उम्र 35 साल निवासी काम नगर वार्ड नं. 8 नारी रोड थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र।

------000------

✳ पुलिस अधीक्षक महोदय  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्ग दर्शन एवं निरी. राजेश साहू के नेतृत्व में आज दिनांक 27/08/2025 के रात्रि को जरिये मुखबीर से मोबाईल से सुचना मिला कि ग्राम मरेठा नवागांव में कीर्तन साहू के मकान के पास अवैध रूप से एक पीकअप वाहन क्र. एम.एच.49 बी.जेड 1691 में मवेशी ठुस ठुस कर भरकर महाराष्ट्र की ओर कत्ल खाना ले जाने की फिराक मे है। कि सुचना पर हमराह स्टाप के ग्राम मरेठा नवागांव कीर्तन साहू के घर के पास एक पीकअप वाहन जिसमें मवेशी भरा हुआ वाहन सहित गौ रक्षक दल के कुछ व्यक्ति ने पकडकर रखे थे। आरोपी को उक्त सभी मवेशी ले जाने के संबंध में ंबिक्रीनामा दस्तावेज,ं कोई सक्षम अधिकारी से जारी किया गया दस्तावेज एवं मवेशियों को परिवहन हेतु को अनुज्ञा पत्र पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो कि कोई दस्तावेज नही होना लिखित में दिया गया। आरोपी के कब्जे से 09 नग मवेशी एवं 01 नग पीकअप वाहन क्र. एम.एच.49 बी.जेड 1691 कीमती 865000/रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं प्रकरण के अन्य सहयोगी आरोपीगण मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद सलाम निवासी डोबी नगर मोनीनपुरा महाराष्ट्र एवं ग्राम मरेठानवागांव के कीर्तन साहू दोनों मौके से भाग गये है। आरोपी का कृत्य धारा पशु क्रुरता अधिनियम का पाये जाने से थाना लालबाग में अप.क्र. 391/25 धारा 4, 6, 10 छ.ग.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11(1)(ट) पशु कु्रता अधिनियम निवारण 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं प्रकरण के अन्य दोनों फरार आरोपीगण की पता तलाश जारी है। 

✳ सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेश कुमार साहू, सउनि अश्विनी यदु, सउनि ईश्वर यादव, राजकुमार बंजारा, आर. कमल किशोर यादव एवं आर. भवानी विश्वकर्मा की भुमिका सराहनीय रहा है।