✳️ *डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा शास0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम सेंदरी में किया गया यातायात, सायबर जगारूकता एवं नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम*
✳️ *कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विकासखण्ड के 07 जोन के स्कुली बच्चें एवं शिक्षक हुये शामिल*
✳️ *कार्यक्रम मंे जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी हुये शामिल*
✳️ *आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को यातायात, सायबर फ्राड एवं नशा मुक्ति के संबंध में किया गया जागरूक*
✳️ *शिक्षकगण एवं बच्चों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते बताया ऐसे कार्यक्रमांे से उन्हे भविष्य में ऑनलाईन खतरों से सुरक्षित रहने की मिली प्रेरणा*
न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्
जिला में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं को यातायात, साईबर फ्राड एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिये यातायात, साईबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक- 20.08.2025 को ग्राम सेंदरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात, साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विकासखण्ड के 07 जोन के स्कूली बच्चें एवं शिक्षकगण उपस्थित हुये साथ ही जनप्रतिनिधि प्रशांत कोड़ापे जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति एवं किरण साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव भी कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं आम लोगों को ऑनलाईन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने एवं नशा से दूर रहने के लिये जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक नरेश बंजारे के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, बालक-बालिकाओें को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाये गये *‘‘अभिव्यक्ति’’ ऐप*, महिला अधिकार, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दिया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर *नारकोटिक्स/ ड्रग्स/अवैध नशा* से परिवार और सामाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर अपने आसपास एवं स्वयं को भी नशीले पदार्थों से दूर रखने तथा अपने घर परिवार व सामाज में भी नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण एवं जनप्रतिनिधि भी सायबर फ्राड के संबंध में एवं नशा मुक्ति को लेकर अपने-अपने अभिव्यक्ति बच्चों के बीच रखी गई।
इस कार्यक्रम में बच्चों में सायबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के प्रति गहरी जागरूकता पैदा हुई। बच्चों ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि ऐसे कार्यक्रमांे से उन्हे भविष्य में साइबर ऑनलाईन खतरों से सुरक्षित एवं नशा से दूर रहने की प्रेरणा मिली है।