डॉ. जय प्रकाश यादव का हार्दिक आमंत्रण भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में, डॉ. जय प्रकाश यादव आप सभी को सादर आमंत्रित करते हैं।

त्वरित ख़बरें प्रह्लाद दुबे प्रधान संपादक

🌸 जय श्री कृष्ण 🌸

डॉ. जय प्रकाश यादव का हार्दिक आमंत्रण

भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में, डॉ. जय प्रकाश यादव आप सभी को सादर आमंत्रित करते हैं।

यह पावन अवसर भक्ति, संस्कृति और आनंद से ओतप्रोत रहेगा, जिसमें शुभकार्य, भजन संध्या, पांडवानी, लोकसंस्कृति कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा।

दो दिन तक चलने वाले इस उत्सव में परिवार सहित भाग लेकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की उल्लासपूर्ण और दिव्य बेला का आनंद लें।

जानकारी:

📅 दिनांक: 16 अगस्त 2025

⏰ समय: सायं 7:00 बजे से

📍 स्थान: राधा कृष्ण मंदिर, कोसानगर टोल प्लाजा, भिलाई

प्रमुख कार्यक्रम:

• भजन संध्या - मधुर भजनों के साथ

• पांडवानी - महाभारत की कथा-वाचन शैली

• लोकसंस्कृति - लोकनृत्य एवं गीत

📅 दिनांक: 17 अगस्त 2025

⏰ समय: सायं 7:00 बजे से

📍 स्थान: राधा कृष्ण मंदिर, कोसानगर टोल प्लाजा, भिलाई

विशेष आकर्षण:

• तिहार लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम

• भव्य दही हांडी प्रतियोगिता

• छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों का कला सम्मान समारोह

डॉ. जय प्रकाश यादव एवं आयोजन समिति की ओर से आप सभी का स्नेहपूर्ण स्वागत। आइए, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भक्ति और संस्कार के साथ मनाएं।

🙏 जय श्री कृष्ण 🙏

– श्री राधा कृष्ण सेवा समिति, छत्तीसगढ़