भिलाई ब्रेकिंग: चाकूबाजी के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस.... आरोपी कान पड़कर माफी मांगते हुए कहते रहे अपराध करना पाप है पुलिस हमार बात है....!
छ.ग भिलाई बीती राज शास्त्री नगर कैंप-1 में हुई चाकू बाजी की घटना के बाद छावनी पुलिस ने चार आरोपियों का जुलूस निकाला। रविवार आधी रात को एक हुए इस विवाद में दो भाइयों प्रतीक वासनिक और अश्विनी पर चाकू से हमला किया गया था ।जिसके चलते प्रतीक की हालत गंभीर है और उसे भी अनुसार अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का विवरण:
रविवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्रीय नगर कैंप वन में कुछ लोगों के बीच विवाद हो रहा है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भाइयों को गंभीर चोटे आई थी घायल भाइयों को पहले शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां प्रतीक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएम शाह अस्पताल मेरे पर किया गया जहां उसके ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी:
घटना के बाद छावनी पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की थाना प्रभारी चैतन्य चंद्राकर ने अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की रात 3:00 तक एक आरोपी जिस के अंदर से और तीन अन्य आरोपी विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार आरोपियों ने पुरुषोत्तम यादव तुषार निर्मलकर राकेश साहू और चरणू शामिल है।
पुलिस का जुलूस और सीन रीक्रिएशन:
सोमवार को पुलिस ने घटना स्थल पर एक सीन रिक्रिएट किया। चारों आरोपियों को वहां से लेकर गवाहों से उनकी पहचान करवाई गई ,और पूछा गया कि हमले का तरीका क्या था। इसके बाद आरोपी को पूरे शास्त्री नगर में पैदल घुमाया गया। इस दौरान आरोपी कान पड़कर माफी मांगते रहे और कहा कि "अपराध करना पाप है,पुलिस हमारा बाप है "
स्थानीय प्रतिक्रिया:
इस नजारे को देखने के लिए शास्त्री नगर के लोग बाहर निकले लोगों ने आरोपियों को इस तरह घूमते हुए देखा और यह स्थिति चौक वाली थी।