BHILAI BREAKING:युवक पर जानलेवा हमला, पेट फाड़कर अंतड़ियां बाहर निकालीं, युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया युवक की हालत गंभीर.....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

BHILAI BREAKING:युवक पर जानलेवा हमला, पेट फाड़कर अंतड़ियां बाहर निकालीं, युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया युवक की हालत गंभीर.....

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रविवार शाम को एक युवक पर घातक हमला हुआ खुर्सीपार थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में, आरोपी ने धारदार चाकूनुमा हथियार से युवक का पेट फाड़ दिया जिससे उसकी अंतडिया बाहर आ गई घायल युवक का नाम उदय देवाल है जो देवार पर का निवासी है।

घटना का विवरण:

घटना के बाद कुर्सी पर पुलिस उदय को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत इसकी अंतड़ियों को वापस पेट के अंदर डालकर टांके लगाए। युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां अब उसका इलाज जारी है।

पुलिस की कार्रवाई:

खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घायल उदय ने हमलावर का नाम पुलिस को बताया है।लेकिन परिजनों ने उसे अभी तक किसी पर शक नहीं जाते हैं। उनका कहना है कि उदय का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था।

CCTV फुटेज की जांच: 

हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज बं खंगाल रही है खबर लिखे जाने पर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है। इस वारदात के कारण देवार पारा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

इस हिंसक घटना ने स्थानीय समुदाय में भय और चिंता पैदा कर दी है।पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है। ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जा सके। उदय देवार के स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ यह उम्मीद है कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।