दो महीने की छुट्टी के बाद बच्चे लौटे स्कूल, कहीं आरती तो कहीं मिठाई के साथ हुआ वेलकम...

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

दो महीनों की छुट्टियों के बाद आज से स्कूल खुल गए।  सभी शासकीय और निजी स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। इधर सरकार की ओर से आज स्कूल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान कहीं बच्चों को आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया तो कहीं पैर घुलवाए। वहीं बच्चों में शाला प्रवेश उत्सव को लेकर उत्साह झलक रहा था। स्कूल पहुंचे बच्चों को गणवेश और किताबों का वितरण भी किया गया।