एक युवक भगवा झंडा लेकर धर्म विशेष से जुड़े स्थल 'इमाम चौक' के पास स्थित चबूतरे पर पहुंच गया. लेकिन इससे पहले कि वो वहां पर झंडा लगा पाता लोगों ने उसे खदेड़ दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पुलिस ने अब आरोपियों पर एक्शन लिया है. यूपी के कन्नौज में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया. दरअसल, एक युवक भगवा झंडा लेकर धर्म विशेष से जुड़े स्थल 'इमाम चौक' के पास स्थित चबूतरे पर पहुंच गया. पूरा मामला 17 अप्रैल का है, जब कन्नौज के थाना कोतवाली क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल थे. तभी अचानक से एक युवक भगवा झंडा लेकर 'इमाम चौक' के चबूतरे पर चढ़ गया. युवक वहां पर झंडा फहराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोक दिया और चबूतरे से उतार दिया.इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस भी अलर्ट हो गई. शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी के आधार पर चार आरोपियों की पहचान हुई, जिन्हें कन्नौज पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.