राजनांदगांव :- संस्कारधानी के नवयुवक गणेश मंडल गुड़ाखू लाईन, राजनांदगांव गौरवशाली परम्परा के ९३ वर्ष में गणेश पंडाल पर विभिन्न आयोजन किया गया। गणेश चतुर्थी को रात्रि सुंदर कांड का पाठ (गणेश मिश्रा द्वारा)का आयोजन किया गया। प्रतिदिन भक्तों के लिए प्रसादी का वितरण संध्या आरती के बाद किया जा रहा था इसके अलावा नवयुवक मंडल के एवं वर्षो से तन-मन- धन से सेवा दे रहे वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों शरद वर्मा , डॉ. जय प्रकाश द्विवेदी , राजकुमार हरिहारनो,मुलचंद गुप्ता जी, भीमसेन बजाज इन सभी सदस्यों का वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सम्मान किया गया एवं मुस्लिम समाज द्वारा मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्म दिन पर निकाले गए (ईद मिलादुन्नबी)की जुलुस में शामिल सभी मुस्लिम भाईयों पुष्पा वर्षा कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उक्त सभी आयोजनों में नवयुवक गणेश मंडल के कार्यकारिणी सक्रिय सदस्यों प्रकाश बैद, विपला चौहान, किशोर विश्वकर्मा, संतू विश्वकर्मा, संजय वाडेकर, राजू माथुरिया, गोपाल चौरसिया, शिसिर महाराज, बंटी गुप्ता, महेश उत्तलवार, हर्ष वर्मा, प्रवेश चौहान, पप्पू माथुरिया, योगेश पाण्डेय, रिंक्कू कसार, संजू कसार, गोली कसार, सौरभ विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, शिवा देवांगन, अंकित विश्वकर्मा, नरेन्द जय बजाज उक्त सदस्यगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations