शहर के विभिन्न वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
त्वरित ख़बरें - आम आदमी पार्टी के द्वारा शुक्रवार को निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया

आम आदमी पार्टी के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसके कारण वार्डवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नं. 2, अवंती चौक में स्ट्रीट लाइट नहीं है। इसकी वजह से लोगों को रात में आने-जाने में तकलीफ हो रही है।

गोकुल नगर के गोकुलधाम सोसायटी में अमृतजल की सुविधा पिछले 6 वर्षों से नहीं है। जिन मार्गों पर रोड निर्माण नहीं हुआ वहां निर्माण कराया जाए। सुरक्षा की कमी के चलते वार्डवासियों के यहां आए दिन चोरी होती जा रही। शराबी खुलेआम कहीं भी बैठकर शराब पी रहे।

इससे लोगों में भय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों पहले बापुटोला वार्ड नं. दिनदिहाड़े हत्या हो गई। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए जल्द ही निराकरण करें अन्यथा आम आदमी पार्टी नगर निगम का घेराव करने में मजबूर होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष महिला शीला चौधरी, संरक्षक गिल, पांचो बाई, अरविंद देवांगन और शांति देवांगन मौजूद रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations