राजनांदगांव. बेहतर कार्य के लिए कॉप आफ द मंथ से पुरस्कृत किए गए पांच पुलिसकर्मी
त्वरित ख़बरें - होनहारों का बढ़ाया हौसला... कॉप आफ द मंथ बने 5 जवान, डायल 112 के 9 जवान व चालक भी पुरस्कृत

पद संभालने के साथ ही एसपी संतोष सिंह ने जहां जिले में अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू की है। वहीं बेहतर कार्य करने वालो जवानों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। ताकि पूरी गंभीरता से ड्यूटी करने वाले अफसरों व जवानों का हौसला बढ़ाया जा सके।

इसी के तहत एसपी सिंह ने जिले में कॉप आफ द मंथ की शुरुआत की है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के पुलिसकर्मियों को पुरस्कृ़त किया जा रहा है। इसके अलावा एसपी सिंह ने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉयल 112 के जवानों व वाहन चालकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है। जनवरी माह के कॉप ऑफ द मंथ की घोषणा की गई।

जिसमें डोंगरगढ़ टीआई शिव प्रसाद चंद्रा, चीता स्कवाड प्रभारी एएसआई संतोष सिंह, साइबर सेल के आरक्षक मनीष मानिकपुरी, छुईखदान के आरक्षक चालक भूषण लाल चंद्रवंशी और छुईखदान के ही आरक्षक रवेंद्र नेताम को कॉप आफ द मंथ के रुप में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा डॉयल 112 में तैनात 9 पुलिस जवानों और चालक को भी बेहतर कार्य के लिए एसपी सिंह ने पुरस्कृत किया है।

इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए चुने गए
डोंगरगढ़ टीआई शिवप्रसाद चंद्रा ने एक माह में अवैध शराब के खिलाफ एक माह में 30 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। चीता स्कवाड प्रभारी संतोष सिंह को शराब कोचियों की धरपकड़ में प्रभावी कार्य, साइबर सेल आरक्षक मनीष मानिकपुरी को चिचोला से गुम हुई पांच युवतियों की पतासाजी में बेहतर कार्य, आरक्षक भूषण लाल चंद्रवंशी को हत्या के मामले में बेहतर कार्य और आरक्षक रवेंद्र नेताम को हत्या के मामले में आरोपी तक पहुंचने के लिए नकद व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

फर्जी कॉल करने वालों पर करें कार्रवाई
डॉयल 112 वाहन के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए एसपी सिंह ने उन्हें कई टिप्स भी दिए। एसपी सिंह ने कहा कि फर्जी शिकायत या कॉल करने वालों पर संबंधित थानों में तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके अलावा एसपी सिंह ने तैनात जवानों को नशे से दूर रहने और ड्यूटी के दौरान नशा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हर वाहन के जवान और चालक अपनी जिम्मेदारी को समझे और लोगों की समस्या, शिकायत और परेशानी में गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें।

इवेंट पर क्विक रिस्पांस करने के लिए दी नसीहत
एसपी सिंह ने शुक्रवार को डायल 112 के जवानों और चालकों की बैठक ली। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एसपी सिंह ने कहा कि सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही रहेंगे, इवेंट के लिए कॉल आने पर तत्काल रवाना होने एवं समय सीमा के भीतर उपस्थित होकर पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने तथा जब कोई इवेंट न हो तब पूरे टाइम वाहन में ही बैठे न रह कर अपने आसपास में हो रही गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

पुलिसिंग में कसावट और हौसला बढ़ाने की कवायद एसपी सिंह के इस प्रयास से पुलिसिंग में कसावट की स्थिति बन रही है। एसपी सिंह ने शुरुआती समय में अलग-अलग थानों का दौरा किया। उन्होंने तभी सभी जवानों और अफसरों को पूरी गंभीरता और ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी थी। एसपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले जवानों और अफसरों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेहतर कार्य करने वाले जवान हर माह सम्मानित और पुरस्कृत होंगे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations