राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि उनके कुछ बात इस प्रकार है स्वामी दयानंद के लिए प्रमुख लोगों के कुछ उद्गार लोकमान्य तिलक- स्वराज्य के प्रथम संदेशवाहक स्वामी दयानंद सुभाषचंद्र बोस - आधुनिक भारत का निर्माता दयानंद डॉ. भगवानदास- स्वामी दयानन्द हिन्दू पुनर्जागरण के मुख्य निर्माता एनी बेसेन्ट- दयानन्द पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत भारतीयों के लिए की घोषणा की सरदार पटेल- भारत की स्वतंत्रता की नींव स्वामी दयानंद ने डाली स्वामी दयानंद के उल्लेखनीय कार्य आर्य समाज के संस्थापक तथा समाज-सुधारक स्वामी जी ने धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को पुन: हिन्दू बनने की प्रेरणा देकर शुद्धि आंदोलन चलाया स्वामी दयानंद ने हिन्दी भाषा में सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक तथा अनेक वेदभाष्यों की रचना की सन् 1886 में लाहौर में स्वामी दयानंद के अनुयायी लाला हंसराज ने दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज की स्थापना की थी सन् 1901 में स्वामी श्रद्धानंद ने कांगड़ी में गुरुकुल विद्यालय की स्थापना की।

Facebook Conversations