13 फरवरी 2023
राजनांदगांव। जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर ग्राम करेल, ग्राम मनगटा, ग्राम तुमड़ीलेवा व ग्राम पंचपेडी के जस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जस प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि देवी जस गीत में सारे देवी देवताओं की आराधना करते हैं ऐसी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा देवी जस के माध्यम से हम कर रहे हैं जस गीत मां की भक्ति और शक्ति और उपासना का सशक्त माध्यम है मां के भक्ति अमृत स्वरूप है नौजवान युवा साथियों से आग्रह करते हुए कहा कि मंदिर में बैठी मां की कितनी भी भक्ति कर ले पूजा अर्चना कर ले घर में बैठे मां अगर दुखी है तो हमारी पूजा व्यर्थ है भक्ति भावना के साथ-साथ माता-पिता का भी आदर और सम्मान करें तभी हमारा यह आयोजन सफल होगा।
श्यामकर ने आगे कहा कि फरवरी माह में लगभग सभी गांवो में देवी जस प्रतियोगिता के माध्यम से भक्ति मैं हो रहा है क्योंकि देवी जस प्रतियोगिता के माध्यम से देवी की आराधना और श्रीराम का जन्मोत्सव से जन-मन के हृदय में नई ऊर्जा का संचार होता है। जो प्रकृति परिवर्तन के साथ ही जन-मन को आनंदित कर देता है। शक्ति की पूजा हिंदू धर्म की परम्परा रही है,जो आज भी आस्था और विश्वास के साथ देवी जस में शक्ति की पूजा कर देवी माता से शक्ति प्राप्त की जाती है। देवी जस में देवियों-धन की देवी लक्ष्मी, बुद्धि की देवी सरस्वती और शक्ति की देवी दुर्गा की पूजा महत्वपूर्ण होता है। इसलिए देवी जस प्रतियोगिता गांवो में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
देवी जस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश श्यामकर के साथ घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू व परदेसी सोनबोईर, ग्रामीणों में पृथ्वीराज डहरिया, राजेश लहरें, मेघनाथ साहू, हरीश साहू, खिलावन साहू, भगवती यादव, रामा यादव, योगेंद्र साहू, हीरा लाल साहू, गोविंद साहू रामकुमार जोशी, तिलेश्वर सिन्हा, चतुर साहू, रामेश्वर साहू, केदारनाथ सहित गांव वाले उपस्थित थे।