पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलायाः हैवान पति ने बीच सड़क पर वारदात को दिया अंजाम

त्वरित खबरे

 July 6, 2022

भोपाल। हैवान पति ने बीच सड़क पर पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि राहगीरों ने आग बुझाकर महिला की जान बचाई। घटना में महिला 5 फीसदी झुलस गई। पूरी वारदात मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घायल महिला का इलाज चल रहा है। वहीं वारदात के बाद हैवान पति फरार है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही 


दरअसल पूरा मामला राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला पति से अलग रह रही है। इसी बीच कोतवाली बीच मार्केट में महिला जा रही थी। वहीं पति आ धमका। उसने पत्नी से विवाद के बाद पत्नी पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की। आग लगते ही महिला सड़क पर गिर कर चिल्लाने लगी। आवाज सूनकर पहुंचे राहगीरों ने ने महिला के चेहरे पर लगी आग बुझाई। घटना में महिला 5 फीसदी झुलस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सही वक्त पर उसकी जान बचा ली। पूरी वारदात मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। पति को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।