सोसाइटी में खाद की कमी होने के कारण किसान परेशान

त्वरित खबरे : शाहिना खान ,छत्तीसगढ़ मार्केटिंग रिपोर्टर

 5 जूलाई 2022

गुंडरदेही  खरीफ का सीजन चल रहा है ,इस समय देश में बड़े पैमाने पर खेती होती है खाद की कमी से किल्लत किसानों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

सोसायटियो में खाद की कमी है इसे प्रमुखता से प्रकाशित करे महोदय जी खासकर गोरकापार सोसायटी में ,अभी तक डि ऐ पी/यूरिया का मात्र 40%आबंटन मिला है ।।किसान परेशान है ,फसलों में खाद डालने का समय आ गया है.

इस कारण से किसानों को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.