महापौर ने किया वार्ड नं. 15 मेें उद्यान एवं शेड निर्माण का भूमि पूजन:

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 4 जुलाई 2022 । 

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 स्थित राम मंदिर के पास राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 11.80 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण एवं नया बस स्टैण्ड मोती तालाब के पास महापौर निधि अंतर्गत 3.50 लाख से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड पार्षद  विनय झा विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 15 के सर्व जयनारायण सिंह, संजय शर्मा, भोला रजक, विजयशंकर सिंह, अनुराग सिंह, मधुसूदन राजपुत, अजय झा, अबजल खान, बादशाह खान, सलीम भाई द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग स्थान में उद्यान व शेड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान का निर्माण किया जायेगा जिसमें बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था रहेगी एवं महापौर निधि से नया बस स्टैण्ड के पास शेड लगाया जायेगा। उद्यान के बन जाने से वार्ड के वासियो को मनोरंजन के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा तथा शेड बन जाने से वार्डवासियों सहित आम नागरिकों को बैठने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर सहायक अभियता संदीप तिवारी व उप अभियंता  हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।