जेवरा सिरसा व्यपारी संघ का मिला छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन

त्वरित खबरे :

 2 जूलाई 2022 

राजस्थान के उदयपुर में हुए घटना  में कन्हैया लाल  की कट्टर पंथियों ने निर्मम हत्या कर दी थी जिहादियों के द्वारा वीडियो भी बनाया गया है हत्या के विरोध में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद के आवाह्न पर दुर्ग से धमधा मार्ग के प्रमुख दुकाने व छोटे ठेलो होटलों को  छत्तीसगढ़ बंद का सार्थन मिला है जेवरा सिरसा के सभी व्यपारीयो ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिष्ठनो को बंद बंद रखा है विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी जगहों पर अपनी नज़र बनाये रखे है  जेवरा सिरसा धमधा मार्ग पर सन्नटा छाया हुआ है सिर्फ जरूरत के समान व मेडिकल दुकाने खुली हुई है  इंद्रा नगर चिखली कुटेलाभाठा खपरी सिरसा जेवरा की दुकाने बंद है