गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

त्वरित्ब खबरे :

24 जून 2022

संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएमजीएसवाई (PMGSY) योजना के तहत करोड़ो रुपये की लागत से लोरमी के तहसील चौक से लेकर कोदवामहंत तक सड़क का निर्माण किया जाना है. जिसका निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की लेटलतीफी के कारण इस रोड का निर्माण अब तक पूरा नहीं पाया है.साथ ही PMGSY के अंतर्गत सड़क निर्माण में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया मटेरियल का उपयोग ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. जिसके चलते अब इस रोड से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल के उपयोग पर तत्काल रोक लगाने समेत कार्रवाई की मांग करते हुए जनपद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौपा है.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य- एसडीएम

इस मामले में एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा कि सड़क निर्माण में हो रही लेटलतीफी और गुणवत्ता की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है और सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा नहीं होने पर धरना आंदोलन की बात कही है. जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.