सहायक सचिव की हत्या: आवास स्वीकृत न होने पर आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद सभी आरोपी परिवार सहित फरार

त्वरित खबरे :

24 जून 2022

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां आवास स्वीकृत न होने से नाराज आरोपियों ने सहायक सचिव की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। घटना बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सेमरी गांव के लखन जाट बड़ोखरा पंचायत में सहायक सचिव के पद पर पदस्थ था। बीती रात आरोपियों ने आवास स्वीकृत ना होने पर यह कहते हुए उसकी हत्या कर दी गई। तुमने सूची से आवास काटा है। फरियादी सतीश जाट ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फरियादी सतीश जाट ने बताया कि गांव के धर्मेंद्र धाकड़, कप्तान धाकड़, संजीव धाकड़ और विजय सिंह उर्फ लल्लू धाकड़ ने मिलकर लखन जाट से पहले जमकर मारपीट की। फिर धर्मेंद्र ने लखन का गला दबा दिया, जिसके बाद चारों ने मिलकर उसे कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। सतीश जाट ने बताया कि जब इस बात की सूचना उसने परिजनों को दी, मौके पर जब कुएं पर परिजन पहुंचे तो लखन जाट कुएं में मिला। उसे बाहर निकालकर बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। हत्या की रिपोर्ट आज बदरवास थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।

वहीं बदरवास थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अपने परिवार समेत गांव से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश के लिए टीम बनाकर दबिश दे रही है।