वार्ड नं. 23 प्रभात नगर में सामुदायिक भवन निर्माण चालू नहीं करने पर ठेकेदार सौरभ श्रीवास्तव का आयुक्त ने किया अनुबंध निरस्त एवं अमानती राशि हुई राजसात

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 24 जून 2022

स्टेडियम वार्ड नं. 23 के प्रभात नगर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ठेकेदार सौरभ श्रीवास्तव का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त कर अमानती राशि राजसात किया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि स्टेडियम वार्ड नं. 23 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 3 लाख रूपये की लागत से प्रभात नगर में सामुदायिक भवन निर्माण करने प्रक्रिया कर ठेकेदार सौरभ श्रीवास्तव को अनुबंध निष्पादन कर कार्यादेश दिया गया था। कार्यादेश अनुसार 3 माह में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण करना था, निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने पर ठेकेदार  श्रीवास्तव को निगम के लोककर्म विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया एवं कई बार मौखिक निर्देश भी दिया गया। किन्तु संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। बल्कि इनके द्वारा 3 वर्ष से भी अधिक अवधि तक कार्य को लंबित रखा गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि संबंधित ठेकेदार  सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा शासकीय निर्माण कार्य को लगभग 3 वर्ष से लंबित रखा गया, जिससे एक ओर निर्माण कार्य बाधित हुई, वही दूसरी ओर शासन को प्रगति एवं उपयोगिता भेजे जाने में अनावश्यक विलंब हुआ, जोकि निविदा शर्तो का उल्लंघन है। इस आधार पर श्रीवास्तव का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त किया गया एवं उनके द्वारा जमा की गयी अमानती राशि रूपये 3 हजार को निगम कोष में राजसात किया गया।