सीआरसी राजनांदगांव में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 24 जून 2022

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन संचालित दिव्यांगजन के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समेकित क्षेत्रीय केन्द्र दिव्यांगजन सीआरसी, राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा 21 जून 2022 को 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन योग कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस कार्यक्रम में योग शिक्षक  मनीष कुमार लहरे के निर्देशन में इस साल के विषय मानवता के लिए योग थीम के साथ योग किया गया। यह कार्यक्रम निदेशक सीआरसी राजनांदगांव कुमार राजू के संरक्षण में किया गया। इसमें ऑफलाइन सीआरसी राजनांदगांव के सभी पदाधिकारी-कर्मचारी और डिप्लोमा के छात्र शामिल हुए। साथ ही साथ लाइव ऑनलाइन के मध्यम से सभी छात्र-छात्राएं और दिव्यांगजन शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में सीआरसी राजनांदगांव में सभी लाभार्थियों को अवगत किया गया। मानवता के लिए योग के साथ कार्यक्रम का समापन समन्वयक  प्रसादी कुमार महतो द्वारा किया गया।