राजनांदगांव 23 जून 2022
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रम में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मानदेय के आधार पर निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक से 27 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन हेतु इच्छुक निजी प्रेक्टिशनर के पास एमबीबीएस अथवा बीएएमएस की डिग्री मान्यता प्राप्त संस्था से तथा विधिवत जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। आवेदन पत्र एवं सभी आवश्यक जानकारी सादे कागज पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजनांदगांव में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।