शिक्षक दिवस के अवसर पर मिनी गोल्फ खिलाड़ी हुए सम्मानित
रायपुर - 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी भवन में राजीव गांधी खेल प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन पश्चात मिनी गोल्फ भारतीय टीम कैप्टन भूपेंद्र प्रसाद को राजीव गांधी स्पोर्ट्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंशुमन शर्मा और वंदना मिंज को शहीद नंद कुमार पटेल अवार्ड दिया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टेक नारायण पटेल शहीद नंद कुमार पटेल अवार्ड,साथ ही अंजना कनौजे, रोशनी पटेल, ममता साहू और थनेश्वरी यादव पूर्वा पुष्पाकर , सीमा यादव को शहीद महेंद्र कर्मा अवार्ड दिया गया।