डोंगरगढ़ माँ बम्लेष्वरी हॉस्पीटल के पास से भागे थे चोर मोटर सायकल एवं मोबाईल को लेकर...
डोंगरगढ़ : प्रार्थी नितेष चन्द्रवंषी पिता बलराम चन्द्रवंषी ग्राम डुण्डेरा ने थाना डोंगरगढ़ में दिनांक- 28.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 27.09.2025 को ग्राम डुण्डेरा से अपने दोस्त के साथ मोटर सायकल क्रमांक- सीजी 08 एसी 4563 में मेला देखने डोंगरगढ़ आये थे तभी बम्लेष्वरी हॉस्पीटल के पास रोड तरफ मोटर सायकल को खड़ा कर मोबाईल और चाबी को मोटर सायकल में छोड़कर युरिन कर रहा था तभी 02 लड़के आये और मोटर सायकल एवं मोबाईल को लेकर भाग गये रूकवाने का कोषिष किया तो गाली-गलौज करते भाग गये। मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक- सीजी 08 एसी 4563 किमती- 15000/-रू0 एवं एक रियल मी कंपनी का मोबाईल किमती- 5000/-रू0 कुल किमती- 20000/-रू0 को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 499/2025 धारा- 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिषा-निर्देष अनुसार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा पूर्व से ही नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ एवं मेला में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है जिसके फलस्वरूप संदेंही आरोपी एकांत यादव पिता देवेन्द्र यादव उम्र- 18 साल निवासी ठेठवार पारा वार्ड न0- 22 डोंगरगढ़ से पुछताछ करने पर एवं पूर्व अपराधिक प्रकरण के आधार पर संदेह होने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ जुर्म करना स्वीकार किये एवं विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर मोबाईल को मोटर सायकल के साथ माँ बम्लेष्वरी पार्किंग छीरपानी में रखना बताये जिस पर मोटर सायकल एवं मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी एकांत यादव को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेष कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी एकांत यादव आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में निम्न अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है-
01. अप0क्र0- 100/2024 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि0,
02. अप0क्र0- 417/2023 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि0,
03. अप0क्र0- 314/2025 धारा- 296, 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट,
04. अप0क्र0- 134/2025 धारा- 296, 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट
इसी प्रकार विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध इसके पूर्व निम्न अपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है-
01. अप0क्र0- 204/2022 धारा- 294, 323, 506, 324, 326 भादवि0
02. अप0क्र0- 417/2023 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि
03. अप0क्र0- 417/2024 धारा- 103(1) बीएनएस
04. अप0क्र0- 314/2025 धारा- 296, 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट,
उक्त कार्यवाही में सउनि गणेष चौहान, आरक्षक दिपेष मुंदनकर, अजय पाटले, लीलाधर मण्डलोई का सराहनीय कार्य रहा।