गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी को कराया था नशीली टेबलेट उपलब्ध....

त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

 *11 माह से फरार एनडीपीएस के आरोपी राहुल देवांगन गिरफ्तार* 

 *दिनांक- 17.09.2024 को आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु से ALPRAZOLAM TABLAETS I.p. 0.5 mg- SOZOX-0.50  का 150 नग टेबलेट किया गया था जप्त*     

 *गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी को कराया था नशीली टेबलेट उपलब्ध* 

 *घटना दिनांक के बाद से लगातार फरार था आरोपी* 

 *गिर0 आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर एवं डोंगरगांव मंे है आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज* 

न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्

              थाना डोंगरगढ़ के अप0क्र0- 496/2024 धारा- 21(बी) एनडीपीएस के मामला में  दिनांक- 17.09.2024 को आरेापी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु पिता गोपाल सिंग गौतम उम्र- 25 साल निवासी रजानगर डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 को रजानगर डोंगरगढ़ मजार के पास नशीली टेबलेट ALPRAZOLAM TABLAETS I.p. 0.5 mg- SOZOX-0.50  का कुल 150 नग टेबलेट, बिक्री रकम 1000/-रू0 एवं एक नग मोबाईल रेडमी कंपनी के साथ पकड़कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिर0 कर जेल भेजा गया है। 

              प्रकरण में विवेचना दौरान गिर0 आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु द्वारा मोहरा राजनांदगांव निवासी राहुल देवांगन से नशीली टेबलेट खरीदना बताया था। जिस पर नशील टेबलेट उपलब्ध कराने वाले आरोपी राहुल देवांगन का घटना दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी राहुल देवांगन घटना से लगातार फरार था जिसके अपने घर मोहारा आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस आरोपी के सकुनत में पंहूचकर आरोपी को घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े आरोपी से नशील टेबलेट के संबंध में पुछताछ करने पर अगस्त/सितम्बर/ 2024 मंे अपने दोस्तों के साथ बिहार घुमने जाना उसी दौरान टेªन में एक अज्ञात लड़का से 30 स्ट्रिप नशीली टेबलेट खरीदना बताये। खरीदे 30 स्ट्रिप नशीली टेबलेेट में से 15 स्ट्रिप नशीली टेबलेट को चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु को बेचना बताये शेष 15 स्ट्रिप टेबलेट को स्वयं घुम-घुम कर स्वयं बेचना बताये। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक- 22.08.2025 को गिर0 कर माननीय न्यायालय मंे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है।  गिर0 आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर मंे अप0क्र0- 590/2022 धारा- 34(1) आबकारी एक्ट एवं थाना डोंगरगांव में अप0क्र0- 339/2025 धारा- 36(सी) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। 

*गिर0 आरापी का नाम-*  राहुल देवांगन पिता स्व0 मनोज देवांगन उम्र- 23  साल निवासी वार्ड न0- 47 , मोहारा राजनांदगांव, जिला राजनांदगंाव छ0ग0