गैंदाटोला । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवीन गणेश उत्सव समिति खोराटोला के द्वारा भगवान गणेश जी का स्थापना किया गया। जिसमें कि गणेश विसर्जन के अवसर पर रात्रि 8 बजे मां भानेश्वरी मानस एवं जगराता परिवार सिंघोला का आयोजन बहुत ही धुमधाम के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम देखने के लिए गर्रापार, खोराटोला, कोलियरी,रैनूटोला, जोशीलमती सहित आसपास ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम का आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि न्यु महराज ज्वेलर्स के संचालक अंजनी कुमार शर्मा ,अध्यक्षता हिरेन्द्र कुमार साहू मंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव विशेष अतिथि के रूप में बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार,उप सरपंच तिजू राम पडोटी , चेतन दास साहू ग्राम पटेल खोराटोला, जी एस सोयम शिक्षक, डाक्टर जामवंत साहू ,कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी,चित्रांगन साहू जोशी लमती, कोमल साहू, संतोष कुमार,लोमनसिंह धुर्वे, एवं समिति के पदाधिकारि सोहेन्द्र कुमार साहू, योगेश कुमार, रेवाराम, नागेश पोर्ते,खिलेश्वर पोर्ते,इन्दू राम एवं आसपास के ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे। समिति द्वारा सभी अतिथियों को शाल, श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।