4 बदमाशों ने कॉलेज के प्रोफेसर को बीच सड़क में डंडों से पिटाई की,हालत गंभीर...

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 भिलाई-3 खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा को नकाबपोश बदमाशों ने डंडा से पीटकर गंभीर कर दिया। चालक जब बचाने गया तो उसकी भी धुनाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 296, 3(5), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज की। पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है।भिलाई-3 टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि मामले में पांच रास्ता सुपेला निवासी हेमंत ने शिकायत की। वह जुनवानी ग्रीन वैली निवासी प्रोफेसर विनोद शर्मा का चालक है। शुक्रवार शाम 4.15 बजे कॉलेज की छुट्टी होने पर उन्हें घर छोडऩे जा रहा था। भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके।जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए। ( Bhilai crime news ) जब चालक हेमंत उसे छुड़ाने के लिए बढ़ा। उसे भी मारने लगे तब वह अपनी जान बचाकर कार लेकर भागा। खुर्सीपार पहुंचा और कॉलेज के साथी चालक प्रवीण सिंह को फोनकर जानकारी दी। कुछ देर बाद वापस आने पर पता चला कि गंभीर रूप से घायल प्रॉफेसर को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।टीआई ने बताया कि सीसीटीवी में एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर पहुंचे। नकाब पहनने थे। इस वजह से सीसीटीवी में चेहरे स्पष्ट नहीं है। हमला करने के तरीके से रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है।