हेल्दी रहने के लिए दूध पीना बेहद जरूरी है। जहां कुछ लोग डेयरी से खुला दूध लेकर आते हैं। वहीं कुछ लोग ऑनलाइन बटर मिल्क के पैकेट भी मंगवाते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन बटर मिल्क ऑर्डर करने से पहले भी लोग कई बार सोचेंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर बटर मिल्क के पैकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।गजेन्द्र यादव नामक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में बताया कि उन्होंने ऑनलाइन अमूल बटर मिल्क का बड़ा कार्टून ऑर्डर किया था। जब उन्होंने कार्टून को खोला तो उन्हें कार्टून के कोने पर सफेद कीड़े रेंगते दिखाई दिए। जब उन्होंने बटर मिल्क के पैकेट को खोला तो अमूल बटर मिल्क के पैकेट में भी उन्हें कीड़े दिखाई दिए।पोस्ट के साथ युवक ने बटर मिल्क में कीड़े निकलने का फोटो और वीडियो भी शेयर किया है। इसी के साथ युवक ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। हालांकि अमूल के किसी प्रोडक्ट में कीड़े निकलने का यह महला मामला नहीं है। आज से कुछ महीने पहले भी अमूल आइसक्रीम के फैमिली पैक में कीड़े निकले थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।गजेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैंने ऑनलाइन अमूल का हाई प्रोटीन बटर मिल्क ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 10 से 12 दिन के बाद की गई थी। जैसे ही बटर मिल्क का कार्टून खोला, उसके कार्डबोर्ड पर मुझे सफेद कीड़े रेंगते दिखाई दिए। उन्होंने लिखा कि जब मैंने बटर मिल्क के डिब्बे खोले तो उसके अंदर भी मुझे कीड़े दिखाई दिए। डिब्बों के अंदर से बदबू भी आ रही थी।गजेंद्र यादव ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मुझे अमूल कानपुर टीम से किसी का फोन आया था। उन्होंने सबसे पहले तो मुझसे माफी मांगी और बताया कि वह मेरा ऑर्डर रिफंड कर रहे हैं।’अब सोशल मीडिया पर गजेंद्र यादव का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कंपनी स्टॉक किया हुआ सामान ही देती है, जिसकी वजह से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इनके प्रोडेक्ट तो खराब निकलते ही हैं। इसी के साथ यह लोग डिलीवरी में भी बहुत देर करते हैं।