विधायक भोलाराम साहू ने ली समीक्षा बैठक

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी सोमवार 15 जुलाई को खुज्जी विधायक भोलाराम साहू की उपस्थिति मे नगर पंचायत अम्बा गढ़ चौकी मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मानसून सत्र में 22 जुलाई से विधानसभा सत्र की शुरुआत को देखते हुए नगर पंचायत के कार्यों साफ सफाई, पानी, बिजली कर्मचारियों की समस्या के समाधान के निदान के लिए विधानसभा पटल में रखेंगे।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा अधोसंरचना की राशि जारी की गई थी साथ ही 14 वें वित्त एवं 15वें वित्त की राशि भी भाजपा सरकार के आते पूरी राशि मांग ली गई जिसके कारण शहर के पूरे 15 वार्ड में नाली सड़क विभिन्न सामाजिक भवन शहर सौन्दर्यकरण के कार्य रुक गया है जिसका टेंडर हो गया है पर राशि कि स्वीकृति नहीं दें रही भाजपा सरकार एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव विधायक भोलाराम साहू एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष रीतेश मेश्राम ने नगरीय निकाय मंत्री से मिलकर शहर के विकास कार्य की राशि को जारी करने के लिए अनुरोध किया पर उन्होंने कहा आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इस तरह सत्तापक्ष मंत्री का कथन शर्मनाक है जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है भाजपा सरकार के विकसित देश एवं सुशासन राज्य के नारा का पोल विधानसभा में खोलेंगे।

 विधायक भोलाराम साहू ने समस्याओं, कार्यों को सुना एवं जन भावनाओं के रूप नगर मे व्याप्त सड़क, पानी सहित अन्य समस्याओं से अवगत हुए। जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा की विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है, क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य इसके लिए मैं हमेशा आपके दुख दर्द को दूर करने सदैव रहूंगा। क्षेत्र की छोटा से छोटा और बड़ी से बड़ी समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष,साधना सिंह पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।