ग्राम पंचायत नवागांव सा जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम नवागांव एवं कोनका मैं घरेलू कचरा प्रबंधन में कार्यरत महिला समूह को सहायक सामग्री जैसे घमेला रापा  दास्ताना झाड़ू वजन मशीन टोपी सिटी व अन्य आवश्यक सामग्री सरपंच सचिव पंच एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया इसमें सरपंच राकेश कुमार निषाद, उप सरपंच उमेश ठाकुर, सचिव पुनीत कुमार कोठारी, रोजगार सहायक राधा साहू, समस्त पंच एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे|