उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने भाई-बहन पर हमला कर दिया. कुत्तों ने 5 साल की बच्ची को नोंचकर मार डाला. डेढ़ साल के बच्चे की हालत गंभीर है.कानपुर के गोविंद नगर सीटीआई चौराहे पर फुटपाथ पर परिवार के साथ सो रहे दो बच्चों को कुत्तों ने खींच लिया. 5 साल की बच्ची आवारा कुत्तों ने नोंच कर मार डाला. वहीं डेढ़ साल के बच्चे की हालत गंभीर है. आवारा कुत्तों ने सोते समय बच्ची के सिर से पैर तक नोच डाला.उसके बाद डेढ़ साल के बच्चे पर भी हमला बोल दिया दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई और वहीं डेढ़ साल के बच्चे का इलाज जारी है.